बांका बम विस्फोट कांड को गलत दिशा देने के प्रयास में भाजपा – माले.
‘जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट पर भाजपा को भरोसा क्यों नहीं?’
‘एनआईए जांच की कोई आवश्यकता नहीं, बिहार सरकार उच्चस्तरीय जांच कराए’
भाकपा माले की कमिटी ने की जांच : भाकपा माले की एक उच्चस्तरीय जांच टीम ने बांका बम विस्फोट की घटनास्थल पर जाकर जांच की। राज्य कमिटी के सदस्य एस के शर्मा, भागलपुर जिला कमिटी के सदस्य मुकेश मुक्त और बांका जिला के संयोजक संजय मंडल शामिल थे
NIA जांच की कोई आवश्यकता नहीं : माले जांच दल ने कहा है कि स्थानीय लोगों से बातचीत के आधार पर जिला प्रशासन का दिया गया बयान और ऑब्जर्वेशन ही सही प्रतीत हो रहा है। यह एक सामान्य किस्म की घटना प्रतीत हो रही है, जिसका भाजपा के लोग जानबूझकर आतंकी कनेक्शन बता रहे हैं । जांच दल की समझ है कि इस घटना की बिहार सरकार उच्चस्तरीय जांच कराए, एनआईए जांच की किसी भी प्रकार की आवश्यकता नहीं है।
घायल होने की खबर और इलाके में तनाव को बताया अफवाह : जांच टीम ने कहा कि नवटोलिया बेहद साधारण सा गांव है। यहां के लोग मजदूरी व बटाईदारी का काम करते हैं। विस्फोट में कई लोगों की घायल होने की भी सूचना आई थी, लेकिन पूरे इलाके में इस बात की कहीं कोई चर्चा नहीं है। यह सुनी सुनाई बात और अफवाह प्रतीत हो रही है। इलाके में फिलहाल कहीं कोई तनाव की स्थिति भी नहीं दिखी।
.https://www.youtube.com/watch?v=bGiLYKo4p1o
बीजेपी पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का आरोप : जांच टीम ने बिहार सरकार से मांग की है कि इस घटना की आड़ में सांप्रदायिक उन्माद व अफवाह फैलाने वाली ताकतों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। घटना को आतंकवाद से जोड़ना पूरी तरह गलत है। भाजपा के लोग इस घटना को गलत दिशा देकर राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करना चाहते हैं और अपने विभाजकारी एजेंडा को बढ़ाना चाहते हैं।