NEWSPR डेस्क। भागलपुर में ट्रक चालकों ने पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। चालकों का कहना है कि बांका जिले के धोरैया थाना के पुलिस सन्हौला थाना क्षेत्र में घुसकर वसूली करती है। मामला सन्हौला थाना अंतर्गत करहरिया गांव की है। चालकों का कहना है कि गांव में घुसकर धोरैया थाने की पुलिस अवैध वसूली करती है। ट्रक ड्राइवरों का आरोप है कि धोरैया थाने के द्वारा बालू लदे ट्रक से जबरदस्ती वसूली करके पैसा कमाना चाहती है। पुलिस प्रति गाड़ी 200 रुपए वसूली करती है। जब चालक ने इसका विरोध किया कि यह सन्हौला थाना क्षेत्र में हम है और आप लोग इसका वसूली कैसे करते हैं तो उन्होंने हम लोगों के ऊपर डंडे बरसाना शुरू कर दिया और मारपीट किया।
जब स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे और धौरैया थाने के पुलिस से सवाल जवाब करनें लगे तो आनन-फानन में धोरैया पुलिस अपने ड्राइवर के साथ वहां से भाग निकली। जब क्षेत्र के कुछ पत्रकारों ने थानेदार को फोन पर सूचना दिया तो उन्होंने लिखित आवेदन देने की बात कही। जबकि दुर्घटना स्थल पर स्थिति काफी भयानक हो चुकी थी, मारपीट का मामला बढ़ चुका था। लेकिन मौके पर सन्हौला थानेदार के पहुंचते ही स्थिति को काबू में कर लिया गया। वहां के स्थानीय जनता एंव ड्राइवर के बालू लदे गाड़ी के ड्राइवरों को को शांत किया गया। ड्राइवरों का आरोप है कि चालान होने के बावजूद उनसे वसूली की जाती है। चालकों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि हम से मारपीट करके 2500 रूपए छीना गया है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर