बांका के युवक की इलाज के दौरान मौ/त, परिवार में मातम का माहौल

Jyoti Sinha

भागलपुर बांका जिले के अमरपुर प्रखंड स्थित उड़ई गांव के रहने वाले रंजीत कुमार राय की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई दुर्घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार, रंजीत कुमार राय हाल ही में किसी आवश्यक कार्य से बाहर गए थे, इसी दौरान एक सड़क हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए।

उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। कई दिनों तक चले इलाज के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो सका और उन्होंने दम तोड़ दिया।रंजीत कुमार की असामयिक मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है गांव के लोग और रिश्तेदार शोक-संवेदना प्रकट करने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।स्थानीय प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने प्रशासन से मामले की गहराई से जांच कर उचित मुआवजे की मांग की है यह दुखद घटना एक बार फिर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को उजागर करती है.

Share This Article