बैंकों के निजीकरण किये जाने का विरोध, नालंदा में भी बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन, जिले में दो दिनों की हड़ताल से करोड़ों के नुकसान की आशंका

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देशहित और आम जनता के हित में 16 और 17 दिसंबर को 10 लाख बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी हड़ताल पर चले गए। गौरतलब है कि निजीकरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान पीएनबी बैंक के समीप बैंक कर्मियों प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय कृत बैंकों का निजीकरण किए जाने के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान बिहार शरीफ के मछली मार्किट, खंदकपर,अस्पताल चौराहा के समीप बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया।

इस मौके पर पीएनबी बैंक के कर्मचारीयो ने कहा कि बैक के निजीकरण और बैंकों के निजीकरण के लिए किए जाने वाले बैंकिंग कानून में संशोधन एवं प्रतिकूल दिशा में ले जाने वाले बैंकिंग सुधार का हम लोग विरोध कर रहे हैं। नालंदा जिले के ढाई सौ बैंक 2 दिनों तक बंद रहने से करोड़ों रुपया का नुकसान होने की बात कही जा रही है। देश के 6 राष्ट्रीय कृत बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है उसी के विरोध में यह दो दिवसीय हड़ताल के दौरान हम लोग प्रदर्शन कर रहे है और इस निजी करण का विरोध जता रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस निजीकरण को नहीं रोकती है तो आगे भी यह चरणबद्ध आंदोलन जारी रेहगा।

Share This Article