बिहार के गया जिले के इमामगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में रामनवी त्यौहार को लेकर अंचल सह प्रखंड कार्यालय में शांति समिति की पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाती है।
इसके बाद जो एसडीपीओ ज़िला प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइंस को लोगों पालन करने के लिए निर्देश दे रहे हैं। लेकिन चौकाने देने वाली बात तब सामने आई जब इमामगंज थाना के दो एसआइ रास बिहारी और एसआइ सुशील कुमार पांडेय के निलबिंत होने की खबर शुक्रवार को अख़बार में प्रकाशित हुई। छपी खबर के माध्यम से एसआइ के निलंबित होने के कारण बार बालाओं को छूट देने का आरोप है। जो बताया गया कि वीडियो वायरल हुई है। तो यहां सवाल खड़ा हो रहा है कि यह बारबालाओं का कार्यक्रम कहाँ हुआ जो एसआइ शामिल हो गए।
यह कार्यक्रम ठीक एसडीपीओ एवं थाना कार्यालय के सामने हुआ है। जहां एसडीपीओ लोगों को त्यौहार का गाइडलाइंस देकर पालन करने का फरमान देते हैं। वहिं एसडीपीओ कार्यालय के समनें ही बारबालाओं का कार्यक्रम कराया जाता है। तब कहाँ सो रहे थे एसडीपीओ एवं थानेदार। यह भी जानकारी मिल रही है कि यह कार्यक्रम मौखिक तौर पर एसडीपीओ के आदेश पर ही कराया गया था। जहां थाना के पुलिस कर्मी के साथ साथ एसडीपीओ कार्यालय के भी कर्मी शामिल हुए थे।