बारात रोकने गई पुलिस पर हमला, बाराती और साराती पार्टी ने कर दिया पथराव

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। जहाँ एक तरफ कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने आपकी और आपके परिवार के लिए लॉकडाउन लगाया है, लेकिन इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं। विवाह में सीमित संख्या में शामिल होने के आदेश के बाद भी तामिया के साजकुही पंचायत के मढालढाना में दो सौ से अधिक लोग पहुंच गए, जिसकी खबर पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने जब इन आदिवासी परिवारों को समझाईश दी तो ग्रामीण भडक़ गए और टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में तामिया थाना प्रभारी, उनका वाहन चालक सहित तहसीलदार और नायब तहसीलदार के वाहन चालक घायल हो गए है जिन्हें उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।

मरालढाना में जहां विवाह हो रहा था, वो गांव साजकुही पंचायत में आता है और साजकुही से लहगड़ुआ के बीच में स्थित है। शिकायत थी कि यहां पर दो सौ से अधिक लोग शामिल है, जिसके बाद टीम यहां पर पहुंची थी। बताया जाता है कि शिकायत सहीं थी और यहां पर दो सौ से अधिक लोग थे, जब ग्रामीणों को कार्यवाही की चेतावनी दी गई तो इस पर वो भडक़ गए और समझाईश देने आई टीम पर हमला बोल दिया।

तामिया में थाना प्रभारी एवं तहसीलदार की टीम पर हमला की खबर के बाद तत्काल जुन्नारदेव एसडीओपी एसके सिंग मौके पर पहुंच गए और वरिष्ठ अधिकारियों को खबर दी गई। खबर के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, एएसपी संजीव उईके और भारी संख्या में पुलिस बल तामिया के मरालढाना में तैनात हो गया है लेकिन खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी, पुलिस ने कुछ लोगो को उठाया है ना ही इस मामले में देर रात तक पुलिस ने कोई एफआईआर की स्थिती स्पष्ट की।

Share This Article