पटना जिले में बाढ़ अनुमंडल और यहां का ढीबर पंचायत, कैसे नरक में जीने को मजबूर हैं यहां के लोग । पढ़ीये पूरी खबर

Patna Desk

बाढ़ अनुमंडल के ढीवर पंचायत के ढीवर ग्रामवासी अपने मुखिया से खासे नाराज चल रहे हैं। जिसकी झलक अनुमंडल कार्यालय परिसर में देखने को मिली। जहां मुखिया द्वारा विकास में लापरवाही बरतने की आरोप को लेकर कई ग्रामवासी अनुमंडल अधिकारी से मिलने को आतुर देखे गए। अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान मुखिया द्वारा गांव में विकास का कोई काम नहीं किया गया है। जिसके कारण नाले की पानी सड़क पर बहता रहता है, और फिर उसी गंदे नाले की पानी से गांव के गली-गली प्रभावित हो जाती है। जिसके कारण ग्रामीणों को अपने घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

इस बाबत जब भी ग्रामीणों द्वारा मुखिया से संपर्क करने का प्रयास किया जाता है, तो वे टाल-मटोल कर मिलना नहीं चाहते हैं। मुखिया के व्यवहार से परेशान ग्रामीणों द्वारा पंडारक प्रखंड के वीडियो और सीओ से भी संपर्क किया गया है। पंडारक प्रखंड के अधिकारी द्वारा चिन्हित स्थल का मुआयना किया गया है, लेकिन अभी तक गंदे जल की जलजमाव से गांव को मुक्ति नहीं मिल पाई है। इसी शिकायत पत्र को लेकर ग्रामीण आज अनुमंडल अधिकारी से मिलने को उतावला दिख रहे हैं।

इस बाबत जब प्रखंड विकास पदाधिकारी पंडारक, विपुल भारद्वाज से संपर्क की गई तो उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को सही बताते हुए उस पर जल्द काम करने की जरूरत पर बल दिया। और यथाशीघ्र उस गांव को वर्तमान समस्या से निदान दिलाने का आश्वासन भी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिया गया है।

Share This Article