NEWSPR डेसक। बिहार में लगातार हो रहे हफ्तों दिनों से बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ का ख़तरा मंडराने लगा है। इसके साथ ही सीमांचल का पूरा फ़िर से बाढ़ आने के भय से सहमा हुआ है, और लोग दूसरे जगह शरण लेने को मजबूर हैं। इसका कारण है कि कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी जा घुसा है। इससे मक्के के फ़सल के साथ साथ सब्ज़ियों को भी नुकसान हुआ है। नेपाल की तराई में बसा बिहार का अररिया ज़िला हर साल बाढ़ की दंश झेलता है, इससे काफ़ी ज़्यादा जान व माल का नुकसान होता है। लेकिन इसके लिए सरकार या स्थानीय जनप्रतिनिधि कोई ठोस कदम नहीं पाती है। इसी सूरत ए हाल को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने भारत-नेपाल से सटे जोगबनी का जायज़ा लेने पहुंचे, उनके साथ स्थानीय अधिकारी व एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद रही। उन्होंने बाढ़ प्रभावित विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को सतर्क रहने एवं चिंता करने को नहीं कहा और उससे पूर्व सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम कर लिए गए हैं।