बाढ़ में बेकाबू हुए अपराधी, पंडारक थाने के ASI, मुखिया और ग्रामीण को मारी गोली

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।बाढ थाना क्षेत्र के बाजीतपुर रोड स्थिति हैप्पी मैरिज हॉल से शादी में शिरकत कर लौट रहे तीन शख्स को बेखौफ अपराधियों ने गेट के पास गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार तीनों शख्स में एक राजेश कुमार पंडारक थाना में एएसआई के रूप में पदस्थापित हैं। वही दूसरा शख्स गोरेलाल उर्फ प्रियरंजन पंडारक पूर्वी के मुखिया है। तीसरा शख्स लाल बहादुर ग्रामीण है।

घटना का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल रहा है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह चुनावी रंजीश हो सकता है। ममरखाबाद निवासी सुनील साहू की पुत्री के शादी में ए एस आई मुखिया और ग्रामीण शामिल होने आए थे। जैसे ही तीनों गेट के बाहर आए पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि पटना में इलाज के दौरान एएसआई और मुखिया की मौत हो गई है वहीं तीसरे शख्स का इलाज जारी है घटना बीती देर रात की है।

बाढ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article