बाढ़ में कोचिंग संचालक और उसके बेटे पर कातिलाना हमला, दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Patna Desk

NEWS PR डेस्क। बाढ़। सकसोहरा थाने के दरवेशपूरा गांव में शुक्रवार की सुबह को तीन लोगों ने पंचायत चुनाव की रंजिश में खुन्नस निकालने के लिए कोचिंग संचालक पवन कुमार सिंह और उसके बेटे ऋषभ कुमार पर लोहे की सरिया से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में पिता पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया है ।बेटे का सिर फट गया। जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जख्मी ऋषभ कुमार ने बताया कि वह अपने गांव दरवेशपूरा से पिता पवन कुमार सिंह को लेकर बाइक से सकसोहरा स्थित कोचिंग जा रहा था ।गांव की सीमा पर पहले से घात लगाए गांव के ही 3 लोगों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।ऋषभ का कहना है कि चुनावी रंजिश में घटना हुई है ।फोन पर आरोपी बार-बार धमकी देते थे ।पुलिस ने इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है ।

बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article