भांजा ने छोटे मामा से मिलकर रची खौफनाक साजिश, खुद का अपहरण कराया, बड़े मामा से मांगी 20 लाख की फिरौती

Patna Desk

NEWS PR डेस्क। बाढ़ थाना क्षेत्र में निजी कंपनी में काम करने वाले गार्ड नीतीश ने बिजनेस के लिए रुपया वसूलने के लिए अपने छोटे मामा से मिलकर बड़े मामा से 20 लाख की फिरौती मांगी। इस संबंध में पुलिस ने गार्ड को बरामद करने के बाद उसके छोटे मामा प्रमोद को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में बाढ़ थाने में केस बड़े मामा राजकुमार ने गुरुवार को अपहरण का केस दर्ज कराया था ।

सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि वासोबागी गांव निवासी छोटे मामा प्रमोद के साथ उसका भांजा नालंदा जिले के हरनौत थाना अंतर्गत समनहुआ गांव निवासी नीतीश कुमार गार्ड का काम खत्म कर खान साहब घाट से गांव लौट रहा था ।इसी दौरान वह घर नहीं पहुंचा जिसके बाद गुलाब बाग निवासी बड़े मामा राजकुमार को मोबाइल पर मैसेज आया जिसमें नीतीश का अपहरण कर लेने की बात कहते हुए 20 लाख रुपया मुक्त करने के लिए फिरौती के रूप में मांगी गई थी। इसमें नीतीश कुमार को हाथ पांव बांधकर मुंह में टेप लगाकर फोटो खींच कर मोबाइल पर भेजा गया था।

इस बात की सूचना बाढ़ पुलिस को मिली जिसके बाद ग्रामीण एसपी के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बाढ़ और मोकामा थानाध्यक्ष को मिलाकर टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने 8 घंटे के भीतर नीतीश को बाढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही बरामद कर लिया ।इस मामले में पुलिस ने अपहृत नीतीश कुमार का बयान दर्ज किया है जिसमें उसने कहा है कि छोटे मामा प्रमोद की सलाह पर उसने झूठे अपहरण की साजिश रच कर बड़े मामा से 20लाख रुपए हड़पने का प्रयास किया है। पुलिस ने आरोपी मामा भांजे को गिरफ्तार कर लिया है ।

बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट…

Share This Article