NEWSPR डेस्क। बाढ़ अनुमंडल में अवैध शराब बिक्री के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत अब तक विभिन्न थानों में 11 प्राथमिकी दर्ज की गई है जबकि 39 धंधेवाजों को कानून के शिकंजे में लाया गया है। इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें 11 लोग गिरफ्तार किए गए हैं इसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। इस अभियान में अथमलगोला, बख्तियारपुर तथा सालिमपुर थाने की पुलिस को मिलाकर टीम बनाई गई थी ।वहीं दूसरी तरफ एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रैली, बरियारपुर, लक्ष्मीपुर ,परसामा, मददपुर आदि इलाकों में थानाध्यक्ष अमरदीप के नेतृत्व में अवैध शराब के धंधे वालों के खिलाफ छापेमारी की गई।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट