NEWSPR डेस्क। बाढ़ के प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों ने उम्मीदवारों को चुनाव आयोग के चुनावी आचार संहिता एवं आय व्यय को लेकर निर्देश की जानकारी दी। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि चुनावी आचार संहिता का पालन मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच को हर हाल में करना है। विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग खर्च सीमा तय की गई है। वहीं चुनाव प्रचार कार्य को भी लेकर भी नियम बनाया गया है। सरकारी भवनों का चुनाव प्रचार के लिए उपयोग करना अवैध है। मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए 40,000 एवं जिला परिषद सदस्य के लिए एक लाख रुपया तक खर्च करने का प्रावधान है।
चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं करने वाले उम्मीदवारों पर प्राथमिकी दर्ज करने की भी कार्रवाई की जा सकती है। उम्मीदवारों को बैंक खाते से रुपए निकाल कर ही खर्च करना होगा। चुनाव प्रचार के लिए वाहन एवं लाउडस्पीकर की स्वीकृति आदेश उम्मीदवारों के लिए जरूरी है। हर उम्मीदवार के आचार संहिता पालन को लेकर निगरानी की जा रही है। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नवकंज कुमार ,अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार एवं डीसीएलआर सहित कई कर्मी मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ पंडारक प्रखंड कार्यालय में भी निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विपुल भारद्वाज एवं अंचलाधिकारी महेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में उम्मीदवारों को शिविर लगाकर चुनावी आचार संहिता की जानकारी दी गई।