सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, पटना में पुलिस वालों का फ्लैग मार्च, विसर्जन तक रखेंगे खास नजर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज पटना में हर तरफ बसंत पंचमी क धूम है। वहीं इसे लेकर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है। इसी क्रम में कल रात सरस्वती पूजा को लेकर पीरबहोर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। बता दें कि इस फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी सहित लगभग 60 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

इस दौरान पीरबहोर इलाके के साथ पटना विश्विद्यालय के तमाम होस्टलों में पुलिसवालों ने छापेमारी की है। बताया जा रहा कि यह छापेमारी सुरक्षा के दृष्टिकोण से की गई है। बसंत पंचमी पर कोई आसामाजिक तत्व कुछ उत्पात न मचाए इसलिए पुलिस द्वारा यह कार्य किया गया। बसंत पंचमी की तैयारियों को लेकर पटना पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। बता दें कि इस बार सरस्वती पूजन से प्रतिमा विसर्जन तक पुलिस की सख्त पहरेदारी रहेगी।

हॉस्टल, चिह्नित इलाकों से लेकर मुख्य मार्ग और गंगा किनारे भी पुलिस गश्त करती रहेगी। थाने की पुलिस के अलावा 25 सौ अतिरिक्त जवानों की तैनाती गई है। बीएमपी और आरएएफ के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील थानों में क्यूआरटी की तैनाती हुई है। वहीं कोविड गाइडलाइनस का भी पालन करवाया जाएगा। इस बात की पर पूरी नजर रखी जाएगी कि आयोजन और विसर्जन के दौरान ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो।

Share This Article