BAU सबौर ने मनाया अपना 14वां स्थापना दिवस, कृषि सचिव रहे मौजूद।

Patna Desk

 

भागलपुर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के द्वारा 14वां स्थापना दिवस मनाया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान कृषि विभाग के द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी प्रस्तुति हुई जिसके बाद विभागीय कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। वहीं कार्यक्रम को लेकर सचिव ने बताया कि भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय का एक अपना ही इतिहास रहा है जिसकी स्थापना दिवस को लेकर वह मुख्य अतिथि के तौर पर आए हुए हैं उन्होंने कहा कि राज्य भर में कृषि के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास को लेकर इस कार्यक्रम में चर्चा हुई साथ ही किसान को खेती से जुड़े जानकारियां और आय में बढ़ोतरी कैसे हो इसके लिए भी विचार-विमर्श किया गया, उन्होंने कहा कि भागलपुर जिले के किसान अव्वल दर्जे की खेती कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित करने पर और भी व्यापक रूप मिल सकेगा हाल में बाढ़ और सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों की चिंता आवश्यक है, इस समस्या को दूर कैसे किया जाए इसको लेकर भी विभाग में बातचीत चल रही है संभवत जल्द निपटारा मिल सकेगा मौके पर कृषि विभाग के कई पदाधिकारी कर्मचारी एवं किसान मौजूद रहे।

Share This Article