वाहन चलाने वाले हो जाए सावधान, 10 दिन तक पटना में चलेगा विशेष जांच अभियान, बाइक पर पीछे बैठने वाले को भी पहनना होगा हेलमेट नहीं तो कटेगा 1000 तक का चालान

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक खबर निकलकर सामने आ रही है. जहाँ ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर भारी जुर्माना देना पड़ेगा। आपको बता दें कि जिनके पास गाड़ी है और उनके पास लाइसेंस नहीं है। फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं। बगैर लाइसेंस के बाइक चलाते हैं। बाइक पर पीछे बैठने के बाद भी हेलमेट नहीं लगाते हैं। ट्रिपल लोड हो कर बाइक चलाते हैं। इस तरह से ट्रैफिक नियम को तोड़ने वालों पर अब विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी।

ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। खास तौर पर बगैर परमिट के ऑटो और टेम्पो चलाने वालों पर भी पटना की ट्रैफिक पुलिस की रडार पर रहेंगे। आपको बता दें कि सोमवार को पटना ट्रैफिक पुलिस ने 25 मार्च से पूरे राजधानी में विशेष तौर पर जांच अभियान चलाने की घोषणा कर दी है, जो कम से कम 10 दिनों तक चलेगी।

ट्रैफिक SP डी अमरिकेश के अनुसार शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर यह अभियान चलाया जाएगा। वहां पर ट्रैफिक पुलिस के अफसर और जवान मुस्तैदी से नियमों का पालन नहीं करने वालों को पकड़ेंगे। राजधानी में अभी बाइक पर पीछे बैठने वाले लोग बगैर हेलमेट के ही दिखाई देते हैं।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस विशेष जांच अभियान के दौरान ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। बाइक पर पीछे बैठे लोग बगैर हेलमेट के मिले तो उन्हें भी जुर्माना भरना होगा। वहीँ आपको बता दें कि ट्रैफिक SP डी अमरिकेश ने कुल सात बिन्दुओं पर विशेष नजर रखने के लिए अपने अधिकारियो को निर्देश दिया है.

बगैर लाइसेंस के गाड़ी चलाने वालों।
टू-व्हीलर पर ट्रिपल राइडिंड करने वालों पर रहेगी नजर।
गलत तरीके से गाड़ी पार्किंग करने वालों।
बगैर हेलमेट टू-व्हीलर चलाने वालों और इस पर पीछे बैठने वालों।
बगैर सीट बेल्ट लगाए फोरव्हीलर चलाने वालों।
रांग साइड से गाड़ी चलाने वालों।
बगैर परमिट के चलने वाले ऑटो और टेम्पो।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article