बाइक पर बिना हेलमेट के पीछे बैठने वाले हो जाएं सावधान, आज से चेकिंग अभियान शुरू

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना वाहन चालकों और उनके साथ पीछे बैठने वाले व्यक्ति अब हो जाएं सावधान क्योंकि पटना ट्रैफिक पुलिस ने आज से पूरी राजधानी में विशेष जांच अभियान की शुरुआत हो गई है. जो कम से कम दस दिनों तक चलेगी। आपको बता दें कि बाइक पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा नहीं तो उन्हें जुर्माने के रूप में 1000 देना पड़ेगा. साथ ही गाड़ी में बैठने वालों को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। नहीं ताे जुर्माना भरना हाेगा।

आपको बता दें कि चेंकिग के दौरान बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति बिना हेलमेट के पकड़ें जाएंगे तो उसे 1000 रुपए जुर्माना देना पड़ेगा। वहीं अबतक 100 से ज्यादा गाड़ियों का जुर्माना लिया जा चुका है। यह अभियान राजधानी के इनकम टैक्स चौराहा, बाईपास, डाक बंगला चौराहा, बेली रोड सहित कई जगहों पर चलाया जा रहा है.

विशेष तौर पर रहेगी नजर:
बगैर लाइसेंस के गाड़ी चलाने वालों।
टू-व्हीलर पर ट्रिपल राइडिंड करने वालों पर रहेगी नजर।
गलत तरीके से गाड़ी पार्किंग करने वालों।
बगैर हेलमेट टू-व्हीलर चलाने वालों और इस पर पीछे बैठने वालों।
बगैर सीट बेल्ट लगाए फोरव्हीलर चलाने वालों।
रांग साइड से गाड़ी चलाने वालों।
बगैर परमिट के चलने वाले ऑटो और टेम्पो।

पटना से स्वप्निल सोनल की रिपोर्ट…

Share This Article