बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले सियासी गलीयारों में हो रही उथलपुथल के बीच बड़ी खबर आ रही हैं। खबर है कि बिहार चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत कहा ये जा रहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव का प्रभारी बनाया जाएगा। वह पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव के साथ बिहार चुनाव की रणनीति बनाएंगे।
वहीं बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर कहा ये भी जा रहा है, कि बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस का असर बिहार चुनाव पर पड़ने वाला है। यही वजह है कि बीजेपी ने इस मसले को मुद्दा बनाया है और देवेंद्र फडणवीस को मैदान में उतारने की सोची हैं। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी ने 2019 महाराष्ट्र विधानसभा में बेहतर नतीजा दिलाने में सफल हुई थी। इसलिए बीजेपी के लिए चुनौति बनी बिहार में, इनकी जोड़ी को साथ में लाने का फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र के बाद अब फडणवीस बिहार में बीजेपी को जिताने के लिए भूपेंद्र यादव के साथ रणनीति बनाते नजर आ रहे हैं। खबर है कि गुरुवार को बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में फडणवीस को बिहार चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दिए का फैसला लिया गया। इस बैठक में खुद फडणवीस शामिल थे।
आपको बता दें कि देवेंद्र फडणवीस अभी तक महाराष्ट्र तक ही सीमित रहे थे, लेकिन अब पहली बार उन्हें राज्य से बाहर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी है। इसके साथ ही बिहार की राजनीति में मराठी नेताओं में देवेंद्र फडणवीस चौथे नेता होंगे। इससे पहले बिहार की राजनीति में मधु लिमये, जॉर्ज फर्नांडिस और मुकुल वासनिक हैं। अगर देवेंद्र फडनवीस बिहार की राजनीति में बड़ी जिम्मेदारी संभालते हैं तो वह चौथे राजनेता होंगे जो मराठी होंगे हलांकि बीजेपी के तरफ से पहले नेता होंगे।