होली से पहले CM ने दिया पटनावासियों को सौगात, विधानमंडल से 10 मिनट में ही पहुंचेंगे गांधी मैदान-कंकड़बाग, आज शाम में GPO-R Block फ्लाईओवर का सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना होली से पहले बिहार की राजधानी पटना को एक बड़ा सौगात मिलने जा रहा है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक और फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. यह फ्लाईओवर पटना शहर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आर-ब्लॉक से जीपीओ गोलंबर को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन 25 मार्च को शाम चार बजे सीएम नीतीश करेंगे. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से पटना शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

इस उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस फ्लाईओवर के उद्घाटन का हर किसी को लंबे समय से इंतजार है. वीरचंद पटेल पथ आर्म का निर्माण कराया गया। सितंबर 2020 में इसे शुरू कराया गया। आर ब्लॉक रोटरी से जीपीओ गोलंबर रोटरी के बीच फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अब पूरा कराया गया है। इस पुल के निर्माण का कार्य पूरा होने और यातायात शुरू होने के बाद राजधानी के लोगों को जाम की बड़ी परेशानी से निजात मिल जाएगी। विधानमंडल परिसर से गांधी मैदान व कंकड़बाग पहुंचने में 10 मिनट का समय लगेगा।

करबिगहिया गोलंबर व मीठापुर बस स्टैंड के बीच बनने वाले फ्लाइओवर का काम तेजी से चल रहा है. इसके बनने से न्यू बाइपास से आनेवाले जीपीओ होते आर ब्लॉक गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ या विधानसभा, मीठापुर, गर्दनीबाग की ओर सीधे जा सकेंगे. स्टेशन होते हुए गांधी मैदान, चिरैयाटांड़ पुल होते हुए कंकड़बाग जाना आसान होगा.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article