NEWSPR DESK– नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कैबिनेट विस्तार को लेकर एक बार फिर से सरकार पर हमला किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में विकास की गति काफी धीमी हो गई है.
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि एनडीए के दो बड़े घटक दल मंत्री पद और पोर्टफोलियो को लेकर आपस में खींचतान कर रहे हैं और इससे बिहार का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की एक टीम बंगाल और असम में चुनावी अवसर तलाशने के लिए बंगाल गई हुई है राजद अपने पार्टी के विस्तार के लिए बंगाल और शाम में चुनाव लड़ सकती है.
तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सरकार पर हमला बोला है कई मुद्दों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा चोर दरवाजे से चाचा जी गए हैं और बिहार को बर्बाद करने में लग गए हैं डबल इंजन के सरकार बिहार को बर्बाद करके ही रखेगी.