चुनाव के अंतिम चरण के पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखी बिहार के जनता के लिए चिट्ठी

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR डेस्क – बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों के नाम चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में पीएम ने बिहार के जनता से एक अपील की हैं. उन्होंने अपनी चिट्ठी में बिहार के जनता को एनडीए के पक्ष में मतदान करने को कहा हैं और साथ ही फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की है.चिट्ठी में उन्होंने आगे अपने किए गए कार्यो का भी जिक्र किया हैं.

बिहार की जनता को मतदान का महत्व समझाते हुए अपील की कि कुशासन नहीं, सुशासन पर मतदान करना है. हमारा मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे नीतीश कुमार की सरकार की जरूरत है. बिहार में विकास के नाम पर मतदान हो रहा है और नीतीश की सरकार पर भरोसा जताया हैं। इन्होने आगे पत्र में लिखा है कि बिहार मे वोट जात पात पर नहीं, बल्कि विकास पर पड़ रहा है. यह वोट झूठे वादों पर नहीं, बल्कि पक्के इरादों और सुशासन पर है.

 

Share This Article