भागलपुर औधोगिक प्रक्षेत्र थाना अंतर्गत हत्या की घटना के पूर्व 2 सुपारी किलर और सुपारी देने वाला भागलपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बताते चलें कि आगामी त्योहार को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स,मादक पदार्थ आदि की बरामदगी हेतु सघन गश्ती और छापेमारी की जा रही है।
वाहन चेकिंग के क्रम में औधोगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र में एक चारपहिया वाहन के साथ 2 युवक को 1 देसी कट्टा और 1 कारतूस के साथ पुलिस ने धर दबोचा है। पूछताछ के दौरान दोनों युवक ने बताया कि एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए एडवांस लेने के लिए आए हैं। इस मामले की तकनीकी जांचोपरांत सुपारी देने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सुपारी देने वाले शख्स ने बताया कि उसका साला भागलपुर में रेलवे में कार्यरत है उसी की हत्या करवाने की सुपारी दी गई थी।