बेगूसराय: बेलगाम अपराधियों ने मारी एक को गोली, अस्पताल में भर्ती

Sanjeev Shrivastava


मनोहर कुमार, बेगूसराय
बेगूसराय: जिले में अब अपराधी बिल्कुल ही बेखौफ हो चुके हैं। बेखौफ अपराधियों ने शनिवार को एक ईंट भट्ठा पर काम करने वाले ठेकेदार से ढाई लाख रुपए लूट लिए एवं विरोध करने पर अपराधियों ने ठेकेदार दिनेश यादव को गोली मारकर घायल कर दिया। घटनाक्रम में दिनेश यादव के पुत्र संजीव कुमार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल घायल का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के भेलवा पोखर के समीप की है। इस मामले में जब पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी, इसी क्रम में अपराधियों द्वारा खोदावंदपुर थाने की पुलिस टीम पर हमला करने की भी बातें सामने आ रही हैं। हालांकि प्रशासन अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। लेकिन सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।

Share This Article