नल जल योजना की जांच करने पहुंचे जिलाधिकारी, दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के बेगूसराय से है, जहां जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने भगवानपुर प्रखंड के कई पंचायतों में चल रहे नल जल योजना का जायजा लिया और जांच की। नल जल योजना में गड़बड़ी की लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद जिलाधिकारी खुद जांच करने के लिये पहुंच गये। वे बनवारीपुर, रसलपुर व मेहदौली पंचायत में योजना की जांच की। इस दौरान वे प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 16, मेहदौली पंचायत के वार्ड संख्या 4 तथा बनवारीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4, 9 तथा वार्ड संख्या 10 में नव निर्मित नल जल योजना की जांच संबंधित अधिकारियों के साथ की।

उन्होंने मेंहदौली पंचायत के वार्ड नंबर 4 को छोड़ सभी नल जल योजना का निर्माण तथा संचालन कार्य को संतोषजनक पाया। मेंहदौली पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित नल जल योजना के जांच के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य में भारी अनियमितता को देखते हुए उक्त संदर्भ में उक्त वार्ड के वार्ड सदस्य बालेश्वर पासवान से पुछताछ की। उक्त संदर्भ में वार्ड सदस्य बालेश्वर पासवान ने मुखिया सुरेश पासवान पर आरोप लगाते हुए योजना को निर्माण के नाम पर ठगी कर रुपए की निकासी कर लिये जाने की बात कही, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार को उक्त योजना की जांच कर अविलंब जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा।

बनवारीपुर पंचायत में उक्त योजना की जांच के दौरान मुखिया प्रतिनिधि रामदयाल ने जिलाधिकारी से पंचायत में राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने तथा बनवारीपुर हनुमान चौक से अतरुआ तक पथ को मरम्मत कराने की मांग की। वहीं मेहदौली पंचायत के भर्डीहा गांव में पीपरा समसा पथ के किनारे नाला निर्माण, भर्डीहा गांव से बहियार जाने वाली सड़क निर्माण करवाने की मांग ग्रामीणों ने किया। उक्त मौके पर बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ वीणा भारती, एसडीएम राकेश कुमार, डीसीएलआर मनोज कुमार, पीएचईडी विभाग के एसडीएम संदीप कुमार, इस्क्यूटिव हैदर अली, जेई पंकज कुमार, पीएचईडी ग्रीन वर्ल्ड एजेंसी सुमित कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article