NEWSPR डेस्क। बेगूसराय में अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद हंगामा हुआ है। घटना बलिया बाजार स्थित पटेलचौक की है। यहां पश्चिम होप अस्पताल में हाइड्रोसील के ऑपरेशन के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिजनों एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया। मरीज की मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल पर भीड़ उमड़ पड़ी एवं हंगामा करने लगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र के बंसराज यादव के 30 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलने पर मृतक के ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल पहुंच कर हंगामा करने लगी। घटना के बाद मृतक की मां बिंदु देवी व पत्नी संगीता कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक को दो पुत्री एवं एक पुत्र है। आक्रोशित लोगों की भीड़ में शामिल लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। अस्पताल में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस के एक पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण में करने का प्रयास किया, परंतु आक्रोशित भीड़ ने उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस पदाधिकारी को जान बचाकर भागने पर मजबूर कर दिया।