बेगूसराय लव-जिहाद मामला! छात्रा को पुलिस ने तमिलनाडु से किया बरामद, आरोपी शिक्षक मोहम्मद आमिर गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बेगूसराय दसवीं की छात्रा को कोचिंग संचालक मोहम्मद आमिर बहला फुसलाकर फरार हो गया था। बताया गया कि शादी के नियत से ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक मोहम्मद आमिर ने अपहरण कर लिया। पुलिस टीम ने तमिलनाडु से छात्रा को बरामद किया है। मीडिया के कुछ हिस्से में इसे लव-जिहाद का एंगल दिया गया। वैसे, आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, फुलवरिया थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा टोला से दसवीं कक्षा की छात्रा को उसको कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक मोहम्मद आमिर ने 21 नवंबर को लेकर फरार हो गया था।

आरोपी शिक्षक तमिलनाडु से गिरफ्तार
छात्रा के गायब होने के मामले में परिजनों ने फुलवरिया थाने में 22 नवंबर को शादी के नियत से अपहरण का मामला दर्ज कराया था। मामला ने तूल पकड़ा और परिजनों ने दिल्ली के श्रद्वा हत्याकांड से इस मामले की तुलना कर दी। उन्होंने कहा कि मोहम्मद आमिर मेरी बेटी का भी श्रद्धा के जैसा हाल ना कर दे। वैसे, आमिर को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है।

छात्रा के साथ शिक्षक भी पकड़ा गया
इस मामले को एसपी योगेंद्र कुमार ने गंभीरता से लेते हुए तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने टेक्निकल और मैनुअल अनुसंधान के आधार पर लगातार छापेमारी कर रही थी। इस बीच टीम को सूचना मिली कि आरोपी शिक्षक छात्रा को लेकर तमिलनाडु में है, जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर तमिलनाडु के टी नगर से छात्रा को बरामद कर लिया और आरोपी शिक्षक मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार कर लिया है।

4 साल से पढ़ा रहा था छात्रा को ट्यूशन
पुलिस टीम ने छात्रा को सकुशल बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शादी के नियत से अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद टीम बनाकर पूरे मामले का खुलासा किया गया। घटना के बाद बेगूसराय में इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। ये छात्रा पिछले चार साल से मोहम्मद आमिर के पास कोचिंग पढ़ने जाती थी।

Share This Article