बेगूसराय: डीजल और पेट्रोल की दरों में वृद्धि को लेकर कई पार्टियों ने किया प्रदर्शन

Sanjeev Shrivastava


मनोहर कुमार, बेगूसराय
बेगूसराय: देश में लगातार बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के दामों के विरोध में सोमवार को बेगूसराय में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहां जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारे लगाए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।

दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले के ट्रैफिक चौक के समीप एनएच 31 को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया तथा डीजल एवं पेट्रोल के दाम कम करने की मांग की। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस वक्त मनमोहन सिंह की सरकार थी, उस वक्त अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अधिक थी। वहीं आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारत के दृष्टिकोण से पानी के भाव में कच्चे तेल मिल रहे हैं लेकिन फिर भी महंगाई आसमान छू रही है। वर्तमान सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि डीजल की सबसे अधिक आवश्यकता कृषि क्षेत्र में होती है लेकिन सरकार डीजल के दाम को बढ़ाकर किसान पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम कर रही है।

Share This Article