बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा जख्मी है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल स्थित एनएच 31 के पास की है। बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान गांव थाना क्षेत्र के विनोद पुर वार्ड नंबर 10 के रहने वाले 50 वर्षीय रमेश कुमार के रूप में की गई है। जबकि घायल व्यक्ति की पहचान रवि शंकर कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक रमेश कुमार अपने चाचा के साथ साइकिल पर सवार होकर सिंघौल स्थित कानपुर पाइप लाइन वर्मा सेल में नाइट गार्ड में काम करने जा रहे थे। तब ही एनएच 31 पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रमेश और उसके चाचा को रौंद दिया जिससे रमेश की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चाचा मामूली रूप से घायल हो गए। वह इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। जैसे ही इस घटना की सूचना परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया। वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सिंघौल थाना पुलिस को दी मौके पर सिंघौल थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार रमेश कुमार कानपुर पाइप लाइन वर्मा सेल में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत थे।