बेगूसराय में पटना STF की कार्रवाई, मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, 75 किलो सिक्के बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने बेगूसराय में कार्रवाई करते हुए दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आर्म्स तस्कर शमशेर आलम और मो भुट्टो गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आये दोनों तस्करों की निशानदेही पर छापेमारी की गई, जहां मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ।

मिनी गन फैक्ट्री से दर्जन भर अर्धनिर्मित हथियर और हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया है। इसके अलावा एक और दो रुपये के 75 किलो सिक्के बरामद किये गये हैं। हालांकि इतने मात्रा में सिक्के कहां से और कैसे आये इसका पता नहीं चल सका है। बरामद सिक्के के पीछे की कहानी जानने के लिये पुलिस की टीम जुट गई है। एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बेगूसराय के सिंघोल थाना क्षेत्र में मो अफजल के घर पर छापेमारी की गई थी।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article