बेगूसराय में लगाये गये 2 ऑक्सीजन प्लांट, गिरिराज सिंह ने की थी पहल

Patna Desk

बेगूसराय के सदर अस्पताल में 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाये गये हैं। यहां 100 बेडों पर मरीजों को अब 24 घटे ऑक्सीजन मिलेगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की पहल पर बरौनी फर्टिलाइजर एचयूआरएल के द्वारा सीआरएस फंड से यह ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है । डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि तीसरी लहर की आशंकि को देखते हुए इस ऑक्सीजन प्लांट को लगाया गया है। इससे सदर अस्पताल में 50 बेड पर कोरोना मरीजों को 24 घंटे निर्बाध रूप से ऑक्सीजन मिलता रहेगा इसके साथ ही 50 बेड आईसीयू, वेंटीलेटर और अन्य के लिए रखा गया है । सदर अस्पताल अब पूरी तरह से 100 बेड पर ऑक्सीजन देने के लिए खुद सक्षम हो गया है। इसके साथ ही तेघरा अनुमंडलीय अस्पताल में भी ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट बरौनी रिफाइनरी के द्वारा लगाया जा रहा है और बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग किसी तरह की ऑक्सीजन की कमी ना हो इसको लेकर अभी से ही ना सिर्फ तैयारी की बल्कि सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है।

Share This Article