बेगूसराय: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डकैती की योजना बना रहे आठ अपराधी गिरफ्तार

Sanjeev Shrivastava


मनोहर, बेगूसराय
बेगूसराय: जिले की बलिया थाने की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे आठ अपराधियों को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बलिया थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया के उत्तरी छोर पर मसूरचक के नजदीक कुछ अपराधी एक बगीचे में बैठकर अपराध की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की और उसे बड़ी सफलता हाथ लगी। बलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता में बलिया डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी का पूर्व से भी लूट डकैती हत्या का आपराधिक इतिहास जिला एवं जिला से बाहर के कई थानों में दर्ज है। गिरफ्तार होने वाले अपराधियों की पहचान मोहम्मद जाहिद, हुसैन खलीफा, मिथुन पासवान, मिथुन चौधरी, मनीष चौधरी सभी साकिन सतीचौरा नगर क्षेत्र वार्ड नंबर 15, तथा दीनबंधु कुमार प्रशांत नगर, बुलबुल कुमार शादीपुर दीयरा तथा अमित कुमार उर्फ बिहारी साकिन व थाना डंडारी के रूप में कई गई है।

डीएसपी ने बताया कि हुसैन खलीफा के पास से एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। सभी अपराधियों से पूछताछ के बाद अपराधियों ने बताया कि गत 27 जून की रात्रि लगभग 10 बजे बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पावर हाउस के समीप रोहतास से खगडिया पुलिस लाइन ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे सिपाही आर्यन राज का मोटरसाइकिल एवं मोबाइल ग्रुप के तीन अपराधियों द्वारा लूट लिया गया था। जिसकी निशानदेही पर लूट की मोटरसाइकिल को थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के ताजपुर गांव में भूसा रखने वाले एक डेरा से बरामद कर लिया गया है। इस घटना को अंजाम देने वालों में मोहम्मद जाहिद, बुलबुल कुमार और हुसैन खलीफा शामिल थे।

डीएसपी ने बताया कि बहुत जल्द ही पुलिस की पकड़ से बाहर रहने वाले तीनों मोटरसाइकिल लूट कांड के अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आठों अपराधी बलिया में एक किसी बड़े डकैती की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

Share This Article