NEWSPR डेस्क। बेगूसराय में लोगों की भीड़ द्वारा एक युवक को चोरी के आरोप में पीटने की घटना सामने आई है। शहर के बस स्टैंड के पास लोगों की भीड़ ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की लात घूंसे एवं हेलमेट से जमकर पिटाई की है।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह युवक को अपने हिरासत में लेकर उसकी जान बचा कर ले गई। जानकारी के मुताबिक राहगीर महिला ने उस युवक पर मोबाइल छीनकर भागने का आरोप लगाया था। जिसके बाद भीड़ ने उसे चोर समझकर जमकर मारपीट दिया।
पीड़ित युवक रहम की भीख मांगते रहा लेकिन किसी ने भी एक नही सुना। वहीं पुलिस ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित करते हुए युवक की जान बचाकर उसे को हिरासत में ले लिया। बाकी मामले की जांच चल रही है।
बेगुसराय से मोo मुमताज की रिपोर्ट