भागलपुर में बेलगाम ट्रक ने महिला सहित 3 व्यक्तियों को रौंदा, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में जगदीशपुर थाना के सामने महिला सहित 3 व्यक्तियों को रौंद दिया है। ट्रक चालक नशे में था। उसे जगदीशपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संध्या सात बजे रजौन की ओर से आ रहे ट्रक भागलपुर की ओर जा रहा था। तेज गति में आ रहे ट्रक ने जगदीशपुर थाना के ठीक सामने फुटपाथ पर चिनिया बादाम बेच रही गया नवादा निवासी बबीता देवी को धक्का मार दिया, वह घायल हो गई. शराबी चालक ने पुनः गाड़ी को तेज गति से दौड़ाया और पान दुकान में टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में बाइक सवार दो लोग आ गये।

चकरौशन निवासी लक्ष्मण यादव के 30 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार एवं संग्रामपुर निवासी रमेश यादव के पुत्र अजीत कुमार दोनों बाइक लगाकर खड़े थे, ट्रक की चपेट में आने से दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया. पीड़ित की स्थिति नाजुक थी जिस कारण उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना अध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने कहा कि घटनास्थल से परसौतीपुर निवासी ट्रक चालक शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि वह बालू लेकर बाईपास तक जा रहा था और खलासी का काम करता था. घटना के बाबत स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, धोरैया विधायक भूदेव चौधरी घायल को देखने अस्पताल पहुंचे. वही लगों ने कहा कि मौत बनकर दौड़ती तेज गति की ट्रक पर प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है जिस कारण आए दिन दुर्घटना घटती रहती है।

Share This Article