NEWSPR डेस्क। बेतिया के मझौलिया पुलिस को शराब धंधेबाजो के विरूद्ध कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर धनौती नदी के आस पास के क्षेत्र से पुलिस ने चावल से भरे ट्रक पर लदा दो ड्राम कच्चा स्पिरिट जब्त किया है।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मुखबीर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में बड़े पैमाने पर कच्चा स्पिरिट बरामद किया गय़ा है। उन्हें यह सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर कच्चा स्पिरिट अहवर में उतरने वाला है। थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां देखा कि एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर उत्तर प्रदेश 51ए टी 4040 खड़ी है । पुलिस को देखते ही ट्रक चालक और धंधोबाज अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। जांच के क्रम में किचन किंग ब्रांड चावल से लडे ट्रक पर पुलिस ने दो ड्राम कच्चा स्प्रिट बरामद किया।
वहीं आस पास में खोजबीन के दौरान सामने सड़क पर पड़ा 3 ड्राम कच्चा स्पिरिट जब्त किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त ट्रक मां दुर्गा इंडस्ट्रीज सासाराम से 150 क्विंटल किचन किंग ब्रांड चावल लेकर चला था। वहीं रास्ते में धंधेबाजों की मिली भगत से कच्चा स्पिरिट के ड्रम को भी रखकर चारों तरफ से त्रिपाल द्वारा बंद कर दिया गया। यह ट्रक चावल लेकर सुनील ट्रेडर्स बुधिया मिल चौक परशुरामपुर के लिए चला था।
शनिवार के दिन धनवती नदी से 2 ड्राम कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया। यानी कुल मिलाकर 7 ड्राम यानी 1400 लीटर स्पिरिट पुलिस ने बरामद किया है। जो पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। सूत्रों का कहना है कि इस धंधे में मझौलिया प्रखंड के कुछ सफेदपोश भी शामिल हैं। जिनका रिकॉर्ड पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। जल्द ही वह सलाखों के पीछे होंगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में लगभग आधा दर्जन धंधेबाजो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस कार्रवाई से शराब धंधेबाज तथा शराब पियक्कड़ों में हड़कंप सा हुआ है।
बेतिया से सुमित कुमार की रिपोर्ट