मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत होगा भभुआ शहर का विकास जल्द पहनाया जाएगा योजनाओं को अमली जामा

Patna Desk

कैमूर,भभुआ शहर के विकास को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और अब इस वर्ष शहर का विकास मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत किया जाएगा इस योजना के तहत कैमूर को 5 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है इस राशि से शहर को चकाचक किया जाएगा यह जानकारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने दी है उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को इस संदर्भ में योजना की खाका पर प्रकाश डालते हुए कहा , की यह योजना शहर के विकास को लेकर काफी अहम है, चुकी पहली बार , शहर के विकास मैं मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना आई है इस योजना के तहत शहर के नासूर बने समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करना है.

कैमूर जिला प्रशासन समस्याओं की समाधान की दिशा में पूरी तरह मुस्तैद है और इस योजना के तहत 10 ऐसे मामले को चिन्हित किया गया है जो शहर के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा सबसे पहले यहां यह बता देना आवश्यक है कि यह राशि तीन फेस में कार्य्यान्वित की जानी है जिसका पहला लिमिट एक करोड़ तक का है जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति संबंधित जिलाधिकारी को देना है जबकि ढाई करोड़ तक की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति कमिश्नर करेंगे जबकि तीसरी फेस वाली जो राशि है इसके अंतर्गत ढाई करोड़ से ऊपर वाली योजना की सुकृति नगर आयुक्त करेंगे कैमूर के विकास को लेकर तीन योजनाओं को चिन्हित कर लिया गया है जिसको अमली जामा पहनाने के लिए उसकी कार्य योजना पूरी तरह से तैयार कर ली गई है इसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है जिसमें पहली योजना जगजीवन स्टेडियम से एकता चौक नाली का निर्माण एवं एकता चौक से कैमूर स्तंभ तक नाली का निर्माण के अलाव जल निकासी के लिए प्रस्ताव पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है यहां आपको बता देना आवश्यक है कि वित्तीय वर्ष 202526 के अंतर्गत राज्य के 261 नगर निकायों को आवंटित की गई राशि में से कैमूर को अकेले 500 करोड़ की राशि शहर के विकास को लेकर आवंटित हुई है इस योजना को हमली जामा पहनाने के लिए जिला संचालन समिति का गठन है जिसके अध्यक्ष कैमूर के प्रभारी मंत्री हैं जबकि इसके सचिव खुद कैमूर के डीएम हैं विधान परिषद के अलावे स्थानीय विधायक मंत्री एवं चुनिंदा जनप्रतिनिधियों के साथ कैमूर एसपी सभी कार्यपालक पदाधिकारी बिहार व्हाइट के एच कोटी इंजीनियर इसके सदस्य हैं निर्देश के मुताबिक इस योजना के तहत पुस्तकालय ड्रेनेज लाइटिंग सड़क या नासूर बनी समस्याओं का समाधान करना है जानकारी होगी प्रतिवर्ष बरसात के दिनों में शहर का हार्ट कहा जाने वाला एकता चौक पानी से लव लव भर जाता है और उसे पर करने के लिए रास्ते से आने जाने वाली बाइक के छक्के पूरी तरह से डूब जाते हैं बाइक पर बैठे स्वर अपने कपड़े भी नहीं बचा पाए और सड़क पर जमा हुआ पानी बाइक अथवा अन्य वाहनों के चक्की से उठने वाले चित उनके कपड़ों को दागदार बना देते हैं तब राहगीर यहां के स्थानीय शासन प्रशासन एवं राजनेताओं को खोजते रहते हैं तथा विकास की गति पर चर्चा करते हैं उसे समय सुनकर शहर के बदहाली का दस्ता सामने आता है अब वह समस्या दूर होने वाली है लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखेगी और बरसात के दिनों में भी सरपट गाड़ियां सड़क पर दौड़ेंगे और कैमूर के हार्ट कहे जाने वाले एकता चौक से होकर जिला मुख्यालय तक बिना किसी रोक टोक के उनके वहां पहुंच सकेंगे।

Share This Article