गंभीर मामलों के निष्पादन करने के मामले में भभुआ एसडीपीओ सहित 11 पुलिसकर्मी को किया गया सम्मानित

Patna Desk

कैमूर,गंभीर मामलों के निष्पादन करने के मामले में भभुआ एडीपीओ शिव शंकर कुमार सहित 11 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह 2025 में पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस उप-महानिरीक्षक शाहबाद क्षेत्र के कार्यालय कक्ष में आयोजित हुआ।

आयोजित किए गए कार्यक्रम में कुदरा थाना क्षेत्र में वाहन चोरी से संबंधित मामले में गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाईल टावर डम्प के आधार पर राँची पुलिस के सहयोग से राँची, रोहतास, पटना आदि जिलों से चोरी की 07 स्कॉर्पिओ गाड़ी की बरामद किया गया था और इस मौके पर 10 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हुई थी। इसके अलावा कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने मामलों को निष्पादन करने के मामले में भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार सहित जिले के 11 पुलिस अधिकारियों व जवानों को सम्मानित किया गया।

Share This Article