कैमूर जिला के भभुआ नगर परिषद द्वारा शहर में बंद है बंदोबस्ती की वसूली, उसके बाद भी फर्जी लोगों द्वारा वसूली की बात आ रहा सामने, जिसपर भभुआ नगर परिषद पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहर में कहीं भी किसी गाड़ियों से वसूली नहीं किया जा रहा है अगर जांच में वसूली की बात सामने आती है तो दोषियों को चिन्हित कर उनपर होगा कठोर कार्रवाई,वहीं नगर परिषद पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि शहर में जोभी मार्केट वसूली किया जा रहा था.
जो फिलहाल भभुआ शहर में नहीं किया जा रहा है, क्योंकि जो इसके ठेकेदार हैं उनके द्वारा मुझे आवेदन दिया गया है कि शहर में कहीं भी नगर परिषद द्वारा वसूली नहीं किया जा रहा है, कुछ रोज पहले मामला संज्ञान में आया था कि शहर में नगर परिषद के नाम पर अवैध वसूली किया जा रहा है, जिसके बाद कुछ लोगों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया था।फिलहाल नगर परिषद बोर्ड की बैठक करने वाली है जिसमें टेंडर के लिए नामांकित किया जाएगा और जो भी पैसा अभी तक पहले का जमा हुआ है उस हिसाब से आगे का टेंडर दिया जाएगा, उसके बाद भी अगर कहीं से कोई अवैध वसूली की बात सामने आती है तो उसपर नगर परिषद द्वारा कार्रवाई किया जाएगा।