खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौ/त, पिरपैती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर की घटना

Patna Desk

NEWS PR DESK- भागलपुर जिला के पिरपैती थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब खेत में काम करने के दौरान एक युवक की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई मृतक की पहचान 29 वर्षीय विपिन मंडल के रूप में की गई है, जो स्वर्गीय रघुनाथ मंडल का पुत्र था।

विपिन मंडल गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था बताया जाता है कि गुरुवार को वह खेत में रोज की तरह काम कर रहा था, तभी खेत में फैले बिजली के तार की चपेट में आ गया।

करंट लगते ही वह मौके पर ही गिर पड़ा परिजनों और ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाकर पिरपैती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया है परिजन सदमे में हैं और गांव वालों की आंखें नम हैं।


प्रशासनिक स्तर पर बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Share This Article