सहरसा के जिला मत्स्य पदाधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी टीम ने 40 हजार के साथ पकड़ा

Patna Desk

NEWS PR DESK- भागलपुर सहरसा में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।


इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक (निगरानी) सदानंद कुमार ने बताया कि सहरसा जिले के वनगांव थाना क्षेत्र निवासी टून्ना मिश्रा ने निगरानी ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत में आरोप लगाया गया था कि मत्स्य पदाधिकारी ने मत्स्य पालन योजनाओं की स्वीकृति के बदले रिश्वत की मांग की है।

इतना ही नहीं अधिकारी द्वारा गांव के अन्य लाभुकों से भी कमीशन की राशि वसूलने का दबाव डाला जा रहा था शिकायत की सत्यता की जांच के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के बाद सुबोध कुमार को भागलपुर स्थित निगरानी कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है इस कार्रवाई से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है।

Share This Article