श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीडीसी प्रदिप कुमार ने विभाग के अधिकारियों के साथ गंगा घाट का निरक्षण कर लिया जायजा

Patna Desk

NEWS PR DESK- सुल्तानगंज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर भागलपुर डीडीसी प्रदिप कुमार, सीटी एसपी शुभांक मिश्रा ने विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ नमामि गंगे घाट पहुंचकर गंगा घाट, उदघाटन स्थल,रैन सेंटर,, पार्किंग स्थल सहित अन्य जगहों का स्थल निरक्षण करते हुए जायजा लिये।

और विभाग के सभी पदाधिकारियों को नमामि गंगे घाट से अतिक्रमित दुकान को हटाते हुए 11 जुलाई से पहले सभी कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश जारी करते हुए विभाग के अधिकारियों के साथ नगर परिषद सुल्तानगंज के सभागार में संयुक्त बैठक किया बैठक में डीडीसी प्रदिप कुमार ने श्रावणी मेला से जुरी सारी समस्या पुर्ण कर लेने की बात कहते हुए कांवरियों को कोई भी परेशानी नहीं होने चाहिए इसके लिए विभाग के अधिकारी नदारद रहने पर डांट फटकार करते हुए कोई कसर रहने पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी की बात कही इस दौरान डीडीसी प्रदिप कुमार ने मिडिया से बातचीत के दौरान कहा कि श्रावणी मेला 11 जुलाई से होना है।

इसके विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं,और उदघाटन स्थल, गंगा घाट, पार्किंग स्थल, कांवरिया पथ का निरक्षण कर जायजा लिया गया है, श्रावणी मेला के उदघाटन से पुर्व सारी तैयारी पुर्ण कर लिया जाएगा,और उदघाटन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ और भी मंत्री गण आने की बात कही इस दौरान नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, ट्रेफिक डीएसपी आशिश सिंह, डीआरडीए डारेक्टर दुर्गा शंकर।

एसडीओ विकास कुमार,डीएसपी चन्द्र भूषण कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार,विडिओ संजीव कुमार,सीओ रवि कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार,पंचायतीराज विभाग के पदाधिकारी निलिमा कुमारी , सीटी मैनेजर रविश वर्मा ,सहित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे

Share This Article