NEWS PR DESK- भागलपुर जिले के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन में श्रावणी मेला को लेकर डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने रेलवे के अधिकारीयों के साथ सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का निरक्षण कर जायजा लेते हुए श्रावणी मेला से पुर्व सारी तैयारी पुर्ण कर लेने का निर्देश अधिकारीयों को दिये इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पवन केसान एंव नगर पंचायत अकबरनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार ने एक टीम बनाकर रेल यात्री सुविधा को लेकर मांग पत्र डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता को सौंपा गया।
जिसमें सुलतानगंज रेलवे स्टेशन रोड जर्जर, स्टेशन परिसर में बाबा भोलेनाथ का संगीत धुन, शौचालय,पानी , सुल्तानगंज से देवघर तक के लिए ट्रेन में कोच बढ़ाने, सालों भर सुल्तानगंज से देवघर तक ट्रेन चलने ,अकबरनगर स्टेशन में हाई मार्च लाईट,शौचालय,पानी की मांग किया गया इस दौरान डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने मिडिया को बताया कि श्रावणी में ट्रेन से यात्रा कर रहे कांवरियों को बेहतर सुविधा के लिए यात्री सेंड का निर्माण
शौचालय,पानी की सुविधा के साथ साथ देवघर से सुल्तानगंज के लिए नई ट्रेन की सुविधा दी जा रही कांवरियों को श्रालणी मेला में बेहतर सुविधा मिलेगी इस दौरान स्टेशन प्रबंधक गिरिश प्रसाद , लोजपा यूवा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार,भाजपा नेता विकास कुमार कर्ण,प्रविण कुमार, रालोसपा प्रखंण्ड अध्यक्ष मिथलेश कुमार सहित रेलवे विभाग के अधिकारी एवं आरपीएफ व जीआरपीएफ मौजूद थे।