NEWS PR DESK- भागलपुर जिले के बायपास थाना क्षेत्र स्थित टूटा पुल के पास मंगलवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल युवक राजू ने बताया कि वह बाइक चला रहा था और पीछे उसका दोस्त बैठा था तभी एक इनोवा गाड़ी ने तेज़ी से ओवरटेक किया जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे दोनों गिर पड़े।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल भेजा गया। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।