NEWS PR DESK- भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं गंगा किनारे रहने वाले किसान खेतों में लगी सब्जी की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
किसानों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर खेती की थी लेकिन बाढ़ के कारण सारी मेहनत पर पानी फिर गया अब उनके पास न तो खाने के लिए कुछ बचा है और न ही दोबारा खेती करने का कोई जरिया एक किसान ने बताया गंगा के पानी से पूरा खेत डूब गया है सारी फसल सड़ गई हम चाहते हैं।
कि सरकार समय पर मुआवजा दे ताकि हम दोबारा खेती कर सकें बाढ़ की इस तबाही ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी असर डाला है अब किसान प्रशासन और सरकार से तत्काल मुआवजे की मांग कर रहे हैं ताकि जीवन पटरी पर लौट सके।