NEWS PR DESK- भागलपुर सुल्तानगंज*श्रावणी मेला के तैरावें दिन हजारों कांवरिया अजगैबीनाथ धाम से बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुए आपको बताते चलें कि गंगा का जलस्तर बढ़ने पर प्रर्यटक विभाग के द्वारा बनाया गया जर्मन हैंगर रैन सेंटर में पानी घुसने जल मग्न हो गया है, जिससे कांवरियों को विश्राम करने में काफी परेशानी हो रही।
दुसरी तरह हजारों कांवरिय अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा में जल भर कर पूजा पाठ करते हुए पैदल व वाहन से बोल बम का नारा लगाते हुए बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुए, जिला प्रशासन के द्वारा गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
साथ ही नगर परिषद सुल्तानगंज के द्वारा भी गंगा घाट से लेकर पुरे शहर में साफ सफाई अभियान एवं नाव की व्यवस्था गंगा घाट में की गई है।