श्रावणी मेला को लेकर एडीआरएम ने सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का किया निरक्षण

Patna Desk

NEWS PR DESK- भागलपुर सुल्तानगंज विश्व प्रसिध्द श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मालदा डीवीजन के एडीआरएम शिव प्रसाद ने रेल अधिकारीयों के साथ सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का निरक्षण कर जायजा लेते हुए रेल विभाग के अधिकारीयों को साफ ,सफाई, कांवरिया सेवा शिविर,सीसीटीवी कैमरा, स्वच् शौचालय ,नाला,रोड की मरम्मती करने का आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ससमय करने की बात कही गई।

वहीं सांसद प्रतिनिधि पवन केसान ने स्टेशन रोड की मरम्मती की बात कहने पर एडीआरएम ने पल्ला झाड़ते हुए रोड की मरम्मती नहीं हो पाएगी,कच्चा नाला का ही निर्माण होने की बात कही तभी दोनों ओर से इस बात से नोंक-झोंक होने पर पवन केसान ने मालदा डीवीजन के डीआरएम से दुरभाष पर बातचीत करने पर एन ओसी मिलने पर ही कार्य होने की बात कही गई तभी एन ओसी के लिए पत्र जारी किये गए।

विभाग से उपलब्ध करने पर विधायक व सांसद के द्वारा जल्द ही विभाग के द्वारा कार्य होने की बात कही गई /वहीं एडीआरएम शिव प्रसाद ने मिडिया के सवाल पर कहा कि श्रावणी मेला की तैयारी के लिए कांवरिया सेवा शिविर,कांवरियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, के साथ साथ स्वच्छ शौचालय,साफ सफाई की व्यवस्था करते हुए सुल्तानगंज से देवघर तक नई ट्रेन व जमालपुर देवघर ट्रेन, चलाई जा रही है सभी ट्रेन का ठहराव भी श्रावणी मेला में किया जा रहा है कि बात कही इस दौरान स्टेशन मास्टर गिरीश कुमार के रेल विभाग के अधिकारी व रेल पुलिस मौजूद थे

Share This Article