भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने विधायक गोपाल मंडल पर मानहानि का आरोप लगाया, थाने में दी लिखित शिकायत

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर जिले में राजनीति का पारा इन दिनों चढ़ा हुआ है भागलपुर के वर्तमान सांसद अजय कुमार मंडल ने गोपालपुर विधानसभा के विधायक श्री नीरज कुमार नीरेश उर्फ गोपाल मंडल पर गंभीर आरोप लगाते हुए घोड़ा थाना अध्यक्ष को एक लिखित शिकायत सौंपी है यह शिकायत 13 अगस्त 2025 को दर्ज कराई गई है।

जिसमें सांसद ने अपने खिलाफ लगाए गए कथित झूठे और अपमानजनक बयानों पर सख्त आपत्ति जताई है सांसद अजय कुमार मंडल ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि 10 और 12 अगस्त 2025 को विधायक गोपाल मंडल ने सार्वजनिक रूप से, मीडिया और लोगों के सामने, उनके चरित्र पर सवाल उठाए। आरोप लगाया गया कि सांसद का संबंध एक महिला से है, जो वर्तमान में प्रखंड महिला प्रकोष्ठ की नेतृ हैं सांसद के अनुसार, ये आरोप पूरी तरह निराधार, असत्य और उनकी छवि को धूमिल करने वाले हैं।

अजय कुमार मंडल ने कहा कि बिना किसी प्रमाण के इस तरह के बयान न केवल उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि उन्हें मानसिक, सामाजिक और पारिवारिक रूप से भी नुकसान पहुंचाते हैं उन्होंने पत्र में लिखा कि इस तरह के आरोपों से समाज, रिश्तेदारों और परिवार के बीच उनकी छवि खराब हो रही है, जिससे उनका मान-सम्मान प्रभावित हुआ है।


सांसद का आरोप है कि विधायक गोपाल मंडल पहले भी कई बार उनके ऊपर गंभीर और निराधार आरोप लगा चुके हैं इस बार भी उन्होंने सार्वजनिक मंच और मीडिया के जरिए ऐसा बयान दिया, जो उनकी साख को गिराने का प्रयास है उन्होंने कहा कि यह एक सोची-समझी रणनीति है, जिसके तहत उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने और उन्हें विवादों में घसीटने की कोशिश की जा रही है शिकायत पत्र में सांसद अजय कुमार मंडल ने यह भी उल्लेख किया है कि विधायक गोपाल मंडल स्वयं कई गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपित हैं और कई थानों में उनके खिलाफ मामले लंबित हैं।

इसके बावजूद वह अपने ऊपर लगे मामलों से ध्यान हटाने के लिए दूसरों पर झूठे आरोप लगाकर खुद को बचाने की कोशिश करते हैं सांसद के मुताबिक, विधायक अपने आप को प्रभावशाली और दबंग बताकर ऐसे विवादित बयान देते हैं सांसद ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए। साथ ही, उनकी प्रतिष्ठा और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए राजनीतिक हलकों में इस शिकायत को लेकर हलचल मच गई है। एक तरफ सांसद ने इसे अपनी मानहानि का मामला बताया है।

तो दूसरी ओर समर्थकों का मानना है कि यह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का हिस्सा है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और जांच के बाद क्या निष्कर्ष सामने आते हैं भागलपुर की राजनीति में यह विवाद आने वाले दिनों में और भी गरमा सकता है, क्योंकि दोनों नेता अपने बेबाक बयानों और तीखे आरोप-प्रत्यारोप के लिए जाने जाते हैं फिलहाल, सांसद अजय कुमार मंडल के इस कदम ने जिले के राजनीतिक माहौल में नई सरगर्मी ला दी है।

Share This Article