NEWS PR DESK- भागलपुर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने ज़मीन से जुड़े दस्तावेज़ों में सुधार के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिन लोगों के कागज़ात में नाम, पिता का नाम, खाता, खेसरा, केवाला या किसी अन्य प्रकार की त्रुटि है.
या जिनकी जमाबंदी पूर्वजों के नाम से है उनकी समस्याओं का निपटारा घर-घर जाकर किया जाएगा।जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आज इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रशासन का कहना है कि इस पहल से आम लोगों को कार्यालय के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी और सुधार कार्य तेज़ी से पूरे होंगे।