NEWSPR डेस्क। भागलपुर में अब जल्द हवाई सेवा बहाल होने वाली है। इसे लेकर आज हवाई जहाज उड़ान संघर्ष समिति के कई सदस्य भागलपुर के सांसद अजय कुमार के साथ नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले। सिंधिया ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक सर्वे टीम भागलपुर जाएगी।
जो हवाई अड्डे के लिए परिक्षण करेगी। जिसके बाद वहां भी हवाई जहाज परिचालन करने का कार्य शुरू हो जाएगा। हवाई जहाज उड़ान संघर्ष समिति के सदस्य भागलपुरवासी सैयद शाहनवाज हुसैन, मंत्री अश्वनी चौबे और निशिकांत दुबे से मिले। इस दौरान सभी ने हवाई जहाज उड़ान के संदर्भ में बात की। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर से हवाई जहाज उड़ान की पूरी संभावना है। हम इसी मामले को लेकर मिलने आए और तमाम बिंदुओं पर बातचीत भी की।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर