NEWSPR डेस्क। भागलपुर के लोग हवाई सेवा को लेकर काफी समय से इंतजार कर रहे। इसे लेकर तीन मई को ट्रायल की घोषणा की गई थी। अफसोस वहां नतो हवाई सेवा शुरू होने का कोई ठिकाना है। ना ही किसी तरह की कोई ट्रायल की गई। वहीं शहरवासियों को हवाई जहाज से इतना प्रेम है कि उन्होंने अपने ही अनूठे तरीके से जहाज का ट्रायल किया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डा के रनवे पर कागज का हवाई जहाज उड़ा कर अपना विरोध दर्ज कराया।
सामाजिक कार्यकर्ता सह आप नेता बाबुल विवेक ने कहा कि सरकार और तंत्र कई दशकों से लगातार कागजी हवाई जहाज उड़ा रहा है और भागलपुर के आम लोगों को गुमराह कर रहा है। इसी कारण स्थानीय लोग कागज का हवाई जहाज उड़ा कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं और शांतिपूर्ण तरीके से सरकार तक हवाई सेवा की शुरुआत करने की मांग पहुंचाने का प्रयास कर रहे।
रविश रवि ने भागलपुर ही नहीं, आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए हवाई सेवा की शुरुआत किया जाना जरूरी है। साकेत विनायक ने कहा कि भागलपुर जैसे शहर में हवाई सेवा का न होना, इसके विकास की संभावनाओं को खत्म करने जैसा है। 23 अप्रैल को राइप एयरलाइंस के प्रतिनिधिमंडल ने भागलपुर हवाई अड्डा का सर्वे किया था। पर इसे लेकर उन्होंने अपनी अलग ही घोषणा कर दी और कहा कि फिलहाल यहां से हवाई सेवा नहीं शुरू हो सकती।