भागलपुर में बीते दिनों हुए कई कांडों के मास्टरमाइंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डकैती का सामान भी बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर पुलिस ने कई संगीन मामलों में आरोपी अपराधी को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक अपराधी सनोज यादव व सुरेंद्र कुमार ने 2 महीने पहले भागलपुर के पटल बाबू रोड स्थित होटल अशोका ग्रांड केपास कपड़ा व्यवसायी शंभू टिबड़ेवाल के घर में हुए डकैती को अंजाम दिया था।

मधुसूदनपुर इलाके के करेला गांव निवासी सनोज का आपराधिक इतिहास रह चुका है। गिरफ्तारी के बाद सनोज की निशानदेही पर पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। पुलिसिया पूछताछ में भी उसने लूट कांड को लेकर कई राज उगले हैं। वहीं, लूटे गए जेवरात को कहाँ बेचा गया, इसकी भी उससे पूछताछ की गई है। देर शाम नाथनगर इलाके में पुलिस ने श्री लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स में छापेमारी की। पुलिस दुकान मालिक सुरेंद्र कुमार को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है। उससे पूछताछ के बाद और भी कई राज खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं दूसरी ओर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले का उद्भेदन तथा सनलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए सामान की बरामदगी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर द्वारा एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था। जिसमें पुलिस टीम द्वारा पहले के कांड में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी सनोज कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से पायल, चांदी का कटोरी ,चांदी का गिलास, चांदी का लोटकी ,सोने का जितिया, सोने का नाकाबेसर ,सोने का नथुना, सोने का बेसर बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि चार लाख से ऊपर की सामान की बरामदगी हुई है और साथ ही साथ सनोज कुमार और सुरेंद्र कुमार को पुलिस ने धर दबोचा है।

श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article